अब विवादों में फंसी अनुष्का की वेब सीरीज पाताललोक, एक्ट्रेस को मिला लीगल नोटिस लॉकडाउन के बीच रिलीज हुई


Report manpreet singh


Raipur chhattisgarh VISHESH : अब विवादों में फंसी अनुष्का की वेब सीरीज पाताललोक, एक्ट्रेस को मिला लीगल नोटिस लॉकडाउन के बीच रिलीज हुई  वेब सीरीज 'पाताललोक' को अनुष्का शर्मा ने अन्य साथियों संग किया प्रोड्यूस. लॉकडाउन के बीच रिलीज हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताललोक को काफी पसंद किया गया है। लोग इसकी कहानी को भी खासा पसंद कर रहें हैं, लेकिन इस बीच ही लेकिन इसबीच इस फिल्म की  प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस मिल गया है। यह नोटिस उन्हें उनकी 'पाताललोक' वेब सीरीज में मुवी को लेकर दिया गया है। आरोप है कि सीरीज में नेपाली कम्युनिटी का अपमान किया गया है। इसी की वजह से अब लॉयर गिल्ड मेंबर वीरेन सिंह गुरुंग ने सीरीज के प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस भेजा दिया है। दरअसल, वेब सीरीज पाताललोक के दूसरे एपिसोड में एक सीन है। इसमें पूछताछ के दौरान एक महिला पुलिस नेपाली किरदार पर जातिवादी गाली का इस्तेमाल करती है। इसको लेकर नोटिस भेजने वाले वीरेन ने कहा है कि 'पाताल लोक' में अगर नेपाली शब्द का इस्तेमाल किया गया होता तो कोई बात नहीं थी, लेकिन इसमें नेपाली के बाद जो शब्द बोला गया है। उसे समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। इसीलिए अनुष्का शर्मा को नोटिस भेजा गया है। वहीं उन्होंने बताया कि अनुष्का शर्मा को नोटिस इसलिए दिया गया है क्योकिं वो इसकी निर्माताओं की टीम में से एक हैं। अनुष्का शर्मा की तरफ से नहीं दिया गया जवाब वहीं लॉयर गिल्ड मेंबर वीरेन गुरुंग ने बताया कि  नोटिस मिलने के बाद अनुष्का शर्मा ने कोई जवाब नहीं दिया है। उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है। अगर वह जवाब नहीं देती हैं तो इस मामले को लेकर हम आगे जाएंगे। वहीं बता दें कि इस फिल्म में जयदीप अहलावत आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे। फिर उनकी किस्मत कैसे बदली। इसको दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वस्तिका मुखर्जी, निहारिका, जगजीत, गुल पनाग जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। जबकि इस वेब सीरीज की पूरी कहानी सुदीप शर्मा ने लिखी है।


 


Popular posts
छत्तीसगढ़ में आज 701 कोरोना के मामले ---- फिर रायपुर से 205 , देखिए अन्य जिलों का हाल
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
कैसे पता करें आयोडीन की कमी है नहीं
Image
धमाके से दहला पंजाब का मोगा जिला, डिलीवरी बॉय के हाथों में ब्लास्ट हुआ बॉक्स
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
वह जमीन जहा अपने आप चलते हैं पत्थर - दुनिया की सबसे चौंकाने वाली जगह!
Image