बिजली की दरों में रियायतें जारी रहेंगी, घोषणा होगी जल्द




रिपोर्ट मनप्रीत सिंग






रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजस्व में भारी कमी के बाद भी सरकार बिजली की दरों में रियायतों को जारी रख सकती है। बताया गया कि राज्य विद्युत नियामक आयोग कुछ दिनों में बिजली की नई दरों की घोषणा करेगा। सरकार बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी न हो, इसके लिए पॉवर कंपनी को अनुदान दे सकती है। लगभग हजार करोड़ रुपये अनुदान की जरुरत पड़ सकती है। कोरोना के चलते विभाग के कामकाज पर भी असर हुआ है।
सरकार ने राजस्व में भारी कमी के बाद सभी विभागों के बजट में 30 फीसदी की कटौती कर दी है। इन सबके चलते बिजली की रियायतें जारी रहेंगी अथवा नहीं, इसको लेकर भी चर्चा चल रही है। हालांकि राज्य पॉवर वितरण कंपनी के एमडी मोहम्मद अब्दुल कैसर हक ने कहा कि सरकार ने बिजली बिल हॉफ जैसी योजना के लिए बजट में प्रावधान किया हुआ है इसलिए ये योजनाएं जारी रह सकती हैं। बताया गया कि बिजली बिल हॉफ योजना से ही पॉवर कंपनी पर 700 करोड़ के आसपास भार पड़ रहा है। हालांकि सरकार ने इसके लिए राज्य की सालाना बजट में प्रावधान भी किया है। इसके अलावा कृषि पंपों को छूट और अन्य योजनाओं पर भी करीब 400 करोड़ का भार पड़ता है। कुल मिलाकर एक हजार करोड़ से अधिक अनुदान की जरूरत होगी।
जानकारी के मुताबिक राज्य पॉवर कंपनी की आय में भारी कमी आई है। बिजली की डिमांड अपेक्षाकृत कम है। रेल्वे और उद्योग बंद होने से कंपनी को नुकसान हो रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण रेल्वे और उद्योग बंद हैं, लेकिन इन के जल्द शुरू होने की संभावना है, जिससे कंपनी को फिर से आय होने लगेगी। कंपनी के उच्चाधिकारी का मानना है कि जून तक सारी व्यवस्थाएं ठीक हो जाएंगी। इसके अलावा केन्द्र सरकार ने भी बिजली कंपनियों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है। राज्य नियामक आयोग ने भी कुछ छूट दी है। जिससे आने वाले दिनों में पॉवर कंपनी की वित्तीय दिक्कतें दूर हो जाएंगी। दूसरी तरफ, राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरों की घोषणा की तैयारी तकरीबन पूरी कर ली है। आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आयोग दरों को लेकर सलाहकार से भी सेवाएं ले रही है।






Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर के सुंदर नगर इलाके में कोरोना की दस्तक, राजधानी में 2 नये मरीज मिले, इस तरह 22 केस सामने आ चुके हैं।
Image
जानिए कैसे काम करता है वैपकेयर - कोरोना मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित हो रहा है वैपकेयर
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर स्मार्ट सिटी की सलाहकार फोरम की बैठक के बाद अब 20 करोड़ के यूथ हब प्लान को जमीन पर उतारने की तैयारियां तेज हुई - आमानाका से वंदना ऑटो तक का इलाका होगा डेवलप, 20 किमी के क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों के लिए बनेगा वेडिंग जोन
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में मचा हाहाकार, सरकार ने IMF से मांगे और पैसे
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने बेटी को दी नसीहत, कहा- लीव इन में रहो.... शादी करना बेवकूफी!
Image