छत्तीसगढ़ में रेल लाइन पर टूटा पहाड़, 10 दबे, 3 की मौत
• Chhattisgarh vishesh
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : जगदलपुर ,छत्तीसगढ़ के बस्तर को रेल सेवा से जोडऩे वाली किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के आंध्रप्रदेश स्थित अरकू रेल सेक्शन में चिमड़ीपल्ली स्टेशन के समीप एक हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई. इनमें एक रेलवे का ओएचई सेक्शन का कर्मचारी और दो ठेका श्रमिक थे. हादसें में घायल सात लोगों को विशाखापट्टपम ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार 5 मई की देर शाम की है.विदित हो कि जगदलपुर से करीब दो सौ किलोमीटर दूर मंगलवार की सुबह चिमड़ीपल्ली और बोर्रागुहालू घाट सेक्शन में पहाड़ से चट्टानों के टूटकर लैंड स्लाइडिंग रेलपटरी पर गिरने की घटना के बाद रेलवे और ठेका कंपनी के श्रमिकों को मिलकार 30 लोगों की टीम रेललाइन से चट्टानें और मिट्टी हटाने पहुंचे थे. इसी टीम को रेललाइन की मरम्मत भी करना था. कार्य के दौरान अचानक दोबारा लैंड स्लाइडिंग हो गई और इसकी चपेट में आकर दस श्रमिक दब गए. जिसमें तीन की मौत हो गई. बताया गया कि एक व्यक्ति सुरेश कुमार 40 वर्ष रेलवे ओएचई कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल श्रमिक के वीरास्वामी 47 वर्ष और सीएस सूरी 42 वर्ष ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया.वाल्टेयर रेलमंडल के अधिकारियों ने बताया कि वाल्टेयर अस्पताल में भर्ती घायल श्रमिकों जी बासुबाबू 33 वर्ष, के रमन्ना 45 वर्ष, एश्वर्या 45 वर्ष, सत्यनारायण 38 वर्ष, आमातल्ली 50 वर्ष, अप्पलराजू 36 वर्ष की हालत स्थिर है.