रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष :जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कारवाई किया जा रही है। इसी कड़ी में आज भाटापारा शहर में सदर बाजार स्थित जे के ज्वेलर्स पर लॉकडाउन के उल्लंघन करने के कारण 5 हज़ार रुपये का जुर्माना प्रशासन की तरफ से लगाया गया।
भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत के नेतृत्व में निकली टीम ने देखा कि इस दुकान का शटर थोड़ा खुला हुआ था। दुकान के बाहर भी लोंगो की हलचल थी।जिस पर उस दुकान के अंदर प्रवेश कर वस्तु स्थिति को देखा गया तो दुकान के अंदर बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये ज्वेलरी का विक्रय दुकान के मालिक के द्वारा किया जा रहा था। दुकान मालिक शांतिलाल जैन सहित अंदर 4 ग्राहक मौके पर उपस्थित मिले।
एसडीएम राजपूत के द्वारा जैन से जवाब पूछने पर भी वह संतोषजनक जवाब नही दे पाया। जिस पर उसे समझाईश देते हुए जुर्माना लगाया गया। साथ ही जैन को भविष्य में लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की सख्त हिदायत भी दी गई है।
कार्यवाही के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी तारेश साहू तहसीलदार प्रवीण तिवारी, नगर पालिका परिषद अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित थे