गर्लफ्रेंड की शादी तय होने की खबर से आग बबूला हो गया प्रेमी - शादी तोडऩे दोनों की अंतरंग फोटो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बालोद , मध्यप्रेदश के बालाघाट जिले के झार गांव का निवासी 24 वर्षीय प्रेमी को जैसे ही उसकी प्रेमिका की शादी तय होने की खबर मिली तो प्रेमिका के साथ खिंचाई गई फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया। जिले के बालोद थाना अंतर्गत एक गांव में एक रोचक मामला सामने आया है। यहां मध्यप्रेदश के बालाघाट जिले के झार गांव का निवासी 24 वर्षीय प्रेमी को जैसे ही उसकी प्रेमिका की शादी तय होने की खबर मिली तो प्रेमिका के साथ खिंचाई गई फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया। यही नहीं जिससे उसकी प्रेमिका की शादी होने वाली थी, उसके मोबाइल पर बड़े-बड़े लॉज होटल में एक साथ खिंचाई गई फोटो को डाल दिया। जिससे लड़की की शादी टूट गई।




इसके बाद लड़का इस लॉकडाउन में मध्यप्रदेश से गुरुवार देर शाम अपनी प्रेमिका के घर उसे ले जाने पहुंच गया। यहां लड़की ने अपने प्रेमी के साथ जाने से मना कर दिया और लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने लड़के के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया। जहां न्यायालय से लड़के को जमानत पर छोड़ भी दिया गया।


शादी तय होने की जानकारी लड़की ने दी 
22 वर्षीय युवती की शादी तय हो गई थी। लड़के वाले ने लड़की को पसंद कर लिया था। लड़की ने इसकी जानकारी अपने प्रेमी राहुल को फोन पर दी, जिसके बाद वह अपनी प्रेमिका पर भड़क गया। युवती को तय हुए रिश्ता तोडऩे कहा। युवती नहीं मानी तो उसने युवती के साथ खिंचाई फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया। यही नहीं उसके गांव के सरपंच व उनके परिजनों का नंबर भी मांग कर फोटो भी व्हाट्सऐप में वायरल कर दिया। युवती का जिसके साथ रिश्ता तय हुआ था, उसे भी पता चला तो रिश्ता तोड़ दिया।


पुलिस, युवक और युवती को लाई थाने
प्रेमी लड़का रेलवे में प्राइवेट जॉब पर है। जब युवती के परिजनों ने लड़के को बुलाया तो लड़का अपने भतीजी के किसी कार्य से राजनांदगांव आया था। फिर वहीं से सीधे प्रेमिका के घर आया। मामले की जानकारी गुरुवार को पुलिस को हुई तो बालाघाट से आए प्रेमी युवक व युवती के परिजनों को थाना लाया, जहां इस पूरे मामले में कार्रवाई की गई। प्रेमी, लड़की को अपने साथ ले जाना चाहता है, लेकिन युवती जाना नहीं चाहती। थाना प्रभारी बालोद जीएस ठाकुर ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का था। मामले में लड़के के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।


सालभर से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय लड़की का मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के झार गांव के लड़के राहुल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सालभर तक दोनों खूब बड़े-बड़े होटल में घूमे। एक-दूसरे के साथ सेल्फी भी ली।



Popular posts
छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कचरा गोदाम खुलवाया गया तो युवकों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश मगर फोर्स को हावी होता देख, ठंडे पड़ गए और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
अयोध्या में अब क्रूज बोट से देख सकेंगे सरयू आरती - ऐसा होगा रामायण क्रूज टूर
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
महिला कांस्टेबल ने साथ क्वारेंटीन होने BF को बनाया नकली पति, तभी आ पहुंची असली पत्नी फिर जो हुआ...
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image