रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : जशपुर जिले के फरसाबहार से आ रही है।खबर है कि फरसाबहार क्योरोटाईंन सेंटर में रखे गए एक मजदूर क्योरोटाईंन सेंटर का खिड़की तोड़कर रातों रात फरार हो गया।मामला खारीबहार ग्राम पंचायत का है।खारी बहार सरपँच नंदलाल ने बताया कि तारिणी डनसेना नाम के मजदूर को 10 मई को खारीबहार क्योरोटाइन सेंटर में रखा गया था।वह बीते कई दिनों से राउरकेला में था।10 मई को वह अपने गाँव बरडीह आया था।पंचायत को जब इसकी सूचना मिली तो उसे तत्काल क्योरोनटाईंन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया लेकिन सोमबार को रात का फायदा उठाकर वह खिड़की तोड़कर सेंटर से फरार हो गया।सरपँच ने बताया कि सेंटर में पुलिसकर्मी और कोटवार भी मौजूद थे लेकिन जब वे सभी नींद में ग़ाफ़िक थे उसी वक्त उसने एकांत का फायदा उठाया और भाग खड़ा हुआ। उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है।आपको बता दें कि उड़ीसा में कोरोना संक्रमन्वके केस तेजी से बढ़ रहे हैं और राउरकेला से कई कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।