कलेक्टर ने किया शो-कॉज नोटिस जारी - बिना सूचना के हॉटस्पॉट एरिया से आ धमके अधिकारी
• Chhattisgarh vishesh
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : बिना सूचना के हॉटस्पॉट एरिया से आ धमके अधिकारी, कलेक्टर ने किया शो-कॉज नोटिस जारी । कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने पीआईयू के कार्यपालन यंत्री एसएन पंवार को शोकाज नोटिस जारी किया है। एसएन पंवार 5 मई को बिना ई-पास के इंदौर से खरगोन आए और उन्होंने स्थानीय प्रशासन को आने की सूचना भी नहीं दी। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने पीआईयू के कार्यपालन यंत्री एसएन पंवार को शोकाज नोटिस जारी किया है। एसएन पंवार 5 मई को बिना ई-पास के इंदौर से खरगोन आए और उन्होंने स्थानीय प्रशासन को आने की सूचना भी नहीं दी। शासन के निर्देश है कि कोई भी अधिकारी इंदौर जैसे हॉटस्पॉट शहर से आ रहा है, तो वो बिना सूचना के नहीं आएं। ऐसे आने वाले व्यक्तियों की आवश्यक जांच के उपरांत 14 दिनों का होम कोरेनटाईन करने के निर्देश है। ऐसी परिस्थिति में कलेक्टर डाड ने लॉकडाउन और धारा 188 के नियमों का उल्लंघन करने पर शौकॉज नोटिस जारी किया है।