रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : घर-वापसी में अहम भूमिका निभाएंगे छत्तीसगढ़ के ये छह IAS सभी अफसरों के बीच अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को लाने की जिम्मेदारी राज्यवार बांट दी गई है। Lock Down के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए राज्य सरकार ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को अनुमति देने के बाद आज छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के छह IAS अफसरों पर इस काम के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी डाली है। प्रदेश के इन छह अफसरों को लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की वापसी के लिए समन्वय स्थापित करना होगा। सभी अफसरों के बीच अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को लाने की जिम्मेदारी राज्यवार बांट दी गई है। दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की जानकारी आम जनता आसानी से इन अफसरों तक पहुंचा सके, इसलिए उनके Mobile No. भी जारी किए गए हैं। इन अफसरों में सीनियर IAS सोनमणि बोरा, डॉ. कमलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कोमल परदेशी, अविनाश चंपावत, अन्बलगन पी, और प्रसन्ना शामिल हैं।