लॉक डाउन की मियाद 17 मई तक बढ़ी, गृहमंत्रालय ने जारी किया आदेश
• Chhattisgarh vishesh
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : गृहमंत्रालय ने लॉक डाउन की मियाद 17 मई तक जहां बढ़ दी है वहीं ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ ढील दी जा सकती है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर फिलहाल सख्ती रहेगी और कोई आवागमन नहीं होगी। प्राइवेट टैक्सी भी सिर्फ दो लोगों को ही ले जा पायेगा। इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि धारा 144 लागू रहेगी।
ग्रीन जोन के जिलों में आने जाने की छूट मिलेगी लेकिन कितना यह स्थानीय प्रशासन यानि कलेक्टर तय करेंगे कि वहां किस तरह की छूट मिलेगी और कितनी। भीड़भाड़ वाली तमाम जगहें बंद ही रहेगी। चाहे वह स्कूल, कॉलेज,मॉल, सिनेमाघर।घर से निकलने के लिए सिर्फ 65 साल के नीचे और दस साल के ऊपर के लोग ही बाहर जाकर घर का कोई भी समान खरीदने निकल सकते हैं। पूरी अडवाइजरी जल्द ही आएगी जिसमें सारी स्थिति साफ होगी।