रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। युवती ने परिजनों के साथ थाने पहुँच शिकायत दर्ज करवाई है कि युवक उससे रोज़ स्कूल जाते वक्त छेड़छाड़ किया करता था, साथ ही प्यार ना करने पर युवती व युवती के परिवार को जान से मारने की धमकी भी देता था।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि 15 वर्षीय नाबालिक युवती थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहनाकाड़ी गांव की निवासी है जहां एक युवक द्वारा रोज़ उसके स्कूल जाते वक्त छेड़छाड़ कर उसे चिट्ठी भी लिखा करता था। युवती से संतुष्ट जवाब नही मिलने पर युवक उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। युवती के परिजनो को पता चलने पर उन्होंने थाना पहुँच शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा 354,506 व पास्को एक्ट की धारा 12 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।