परेशान होकर 8 लाख के नक्सली दंपति ने किया सरेंडर - बच्चा पैदा करने की नहीं थी इजाजत


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : सुकमा , पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में काम कर रहे नक्सली दंपति समेत 4 नक्सलियों ने संगठन को छोड़ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. सरेंडर (Surrender) करने वाले नक्सलियों में रघु पर 5 लाख का इनाम और उसकी पत्नी लखे पर 3 लाख का इनाम है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने संगठन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इधर. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति से लाभ देने की बात पुलिस (Police) कर रही है.




कोरोना और के बीच जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन को एक बड़ी सफलता मिली है. इनामी दंपति समेत 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है जिसमें कोंटा एलजीएस कमांडर पोड़ियम गंगा उर्फ रघु जिस पर 5 लाख का इनाम और उसकी पत्नी मुचाकि लखे जिस पर 3 लाख का इनामी घोषित था. वहीं इसके अलावा सोड़ी रमेश 1 लाख का इनाम और हेमला भीमा ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने सरेंडर नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि भी दी. इस दौरान एसपी शलभ सिन्हा, एएसपी सिद्धार्थ तिवारी, संदीप कुमार, लोकेश मेहतो, प्रतीक चतुर्वेदी मौजूद थे.


कई सालों से जुड़े थे नक्सली संगठन से


सरेंडर करने वाला रघु नक्सल संगठन में काफी अहम पदाधिकारी था. ये 2005 में पोलमपल्ली क्षेत्र में प्लाटून नंबर 4 कमांडर सिघन्ना द्वारा संगठन में बाल संघम के रूप में शामिल किया गया था. उसके बाद रघु ने 2005 से 2006 तक बाल संघम, फिर 2008 से 2010 तक सीआरसी 01 कंपनी में सेक्शन बी सदस्य और 2011 से 2013 तक सीआरसी 1 कंपनी सेक्शन बी का डिप्टी कमांडर पद पर काम किया. फिर रघु ने 2016 में कोंटा एलजीएस कमांडर के पद पर काम किया.


दर्जनों घटनाओं में शामिल था नक्सली रघु ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कई घटनाओं में शामिल था. लेकिन उनमें से प्रमुख रूप से ओडिशा के तेलराई के पास लैण्ड माइन्स गाड़ी पर विस्फोट एवं फायरिंग की घटना, साथ ही दामजोड़ी में पुलिस पार्टी पर फायरिंग. इसके अलावा बाली मेला नदी के पास फायरिंग की घटना और पालूर के पास पिकअप वाहन में आईईडी ब्लास्ट करने में शामिल था. वहीं कोंटा इलाके में पिड़मेल एंबुश, कोताचेरू-भेज्जी मुठभेड़ , बुरकापाल समेत कई घटनाओं में भी शामिल था.


इस वजह से किया सरेंडर


नक्सली रघु ने बताया कि पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में काम कर रहा हूं लेकिन मुझे ना तो प्रमोशन मिला और ना ही कद को लेकर सम्मान. यहां तक कि बड़े अपने-अपने बच्चे पैदा कर रहे हैं और उनका पालन कर रहे है. लेकिन हमे बच्चे पैदा करने और परिवार को आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं मिलती थी. इन सब के कारण संगठन से परेशान होकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.


न्सूज18 से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि कोंटा इलाके में रघु काफी सालों से सक्रिय था. वो हमारे लिए काफी महत्पूर्ण भी था. नक्सल संगठन में रघु को उच्च पद और परिवार आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं मिली. इसके अलावा लगातार जवानों द्वारा ऑपरेशन के कारण भी दबाव बढ़ रहा है. शासन की पुनर्वास नीति से भी नक्सली प्रभावित हो रहे हैं. इस तरह से रघु और उसकी पत्नी समेत 4 नक्सलियों ने विभिन्न माध्यमों से हमसे संर्पक किया. उसके बाद इन लोगों ने सरेंडर किया. फिलहाल, प्रोत्साहन राशि दी जा रही है और शासन की नीतियों का लाभ दिया जाएगा.



Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image