प्राइवेट स्कूलो की फीस को लेकर मनमानी पर विभिन्न छात्र सगठन सामने आये इसी सृंकला में KPS स्कूल ग्रुप को बैन करने की मांग को लेकर NSUI ने DEO को सौपा ज्ञापन


रिपोर्ट मनप्रीत सिंग



रायपुर  छत्तीसगढ़ विशेष : भारतीय छात्र संगठन ने DEOको ज्ञापन सौंपकर KPS स्कूल ग्रुप को बैन करने की मांग की ।बता दें की NSUI ने सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाया है कि








विगत कई वर्षों से शिक्षा को व्यापार बना चुकी कृष्णा पब्लिक स्कूल शिक्षा को व्यापार बना चुकी है । आज रायपुर जिला NSUI के अध्यक्ष अमित शर्मा ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी के.के चंद्राकर को ज्ञापन सौपकर आरोप लगाया है कि विगत कई वर्षों से प्राइवेट कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वारा रायपुर शहर में हर गली मोहल्ले में प्राइवेट कंपनी की तरह ब्रांच खोला जा रहा है जिसमें कही भी स्कूल खोलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है और ना ही पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है स्कूल खोलने की नियमों को ताक में रखकर स्कूल के डायरेक्टर द्वारा खुलेआम व्यापार किया जा रहा है सिर्फ रायपुर शहर में ही 20 से ज्यादा ब्रांच है जो शहर के तमाम गली मोहल्लों में देखने को मिल जाएंगे अमित शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्कूलों को पालकों से फीस वसूली के लिए मना किया गया है उसके बावजूद स्कूल प्रशासन द्वारा पालकों को फोन और मैसेज कर फीस देने दबाव बनाया जा रहा है जिसके बाद शासन द्वारा उन्हें फटकार भी लगाई गई फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। प्रदेश सचिव हेमंत पाल ने बताया कि हाल में ही स्कूल के प्राचार्य द्वारा पालको को चिन्हित दुकान से ही पुस्तक खरीदने का दबाव बनाया गया जिसका पालको ने विरोध भी किया ,लगातार शासन द्वारा नोटिस मिलने के बावजूद भी स्कूल प्रशासन पालकों पर दबाव बनाना चालू रख कर मोटी फीस वसूली करना अन्य एक्टिविटी के माध्यम से छात्रों से बीच में पैसे लेना, NCERT कि बुक की जगह अपने द्वारा अधिकृत जगदंबा बुक स्टोर से ही प्राइवेट पब्लिशर की बुक अपने स्कूलों में चलाया जा रहा है,और जूते मोजे से लेकर स्कूल ड्रेस तक में मोटी कमीशन खोरी की जा रही है शासन द्वारा स्कूलों को नो प्रॉफिट नो लास में चलाने नियम लागू की है उसके बाद।भी सरकार के सारे नियमों को दरकिनार करके बेलगाम होकर KPS स्कूल मनमानी पर उतर आया है ऐसे लूटरों के ऊपर NSUI लगाम लगाना जानती है आज पहली कड़ी में सिर्फ़ ज्ञापन सौंपा गया 10 दिन के भीतर अगर कार्यवाही नही हुई तो एनएसयूआई KPS स्कूलों में एक साथ तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन करेगी ।जिसमे प्रमुख रूप से जिला अध्य्क्ष अमित शर्मा प्रदेश सचिव हेमंत पाल जिला महासचिव निखिल वंजारी विधानसभा अध्य्क्ष मोनू तिवारी,मेहताब हुसैन उपस्थित







Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
प्रदेश के गृह,पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी मीडिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image
अखिर कार 4 हजार करोड़ की लागत से डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी,जल्द दौड़ेगी ट्रेन
Image