Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायगढ, कोरोना आपात काल के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर खरसियां पुलिस ने दो बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 मई 2020 को खरसिया थाना पुलिस ने गुड़ाखू की करीब 250 पेटी जब्त की है। इसमें विक्रेता ने गुड़ाखू व्यापारी को बेचा था,जिसे उक्त व्यापारी ने अम्बिकापुर के किसी दूसरे व्यापारी को बेच दिया था। घटना स्थल पर पुलिस को सन्देह हुआ कि गुड़ाखु का लेनदेन देन सन्देहास्पद है तो उन्होंने सन्दिग्ध गुड़ाखू जब्त कर 102 की कार्यवाही कर एसडीएम खरसिया को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया है। वही दूसरी बड़ी कार्यवाही बीते देर रात खरसिया चौकी पुलिस ने 2 ट्रक अवैध कबाड़(लोहा)कुल कीमत 12 लाख रुपए जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रकों को चला रहे ड्राइवरो को आरोपी बनाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। अब तक कि पूछताछ में ड्राइवरों ने बताया है,कि जब्त कबाड़ को वे भाड़े में रायगढ़ के वीसा पावर प्लांट से उठाकर रायपुर छोड़ने जा रहे थे। समाचार लिखे जाने तक खरसिया चौकी पुलिस ने अवैध कबाड़ जब्ती का प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है ।