रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : लॉकडाउन के दौरान कट्टे की नोक पर छात्र अगवा, साथी पहुंचे थाने पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। राजधानी में लॉकडाउन के दौरान 2 बदमाशों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि कट्टे की नोक पर छात्र को अगवा किया गया है। यह घटना पिपलानी थाना क्षेत्र की है, जहां कट्टे की नोक पर छात्र का अपहरण होने के बाद छात्र के साथी थाने पहुंचे और शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक थाने में अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। छात्र के साथियों के आरोप के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही