रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : एम्स में दुर्ग से भर्ती 3 मरीजों की हालत बिगड़ने की जानकारी मिली है बताया जा रहा है कि तीनों दुर्ग के मरीज हैं जिन्हें कमजोरी की वजह से तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 61 कोरोना के मरीज मिले हैं। इनमें से अभी 23 का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के 3 मरीज की स्थिति असामान्य बताई जा रही है इसकी वजह इनके शरीर में कमजोरी होना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि लगातार पैदल चलने की वजह से इनमें कमजोरी आ गई है। बताया जा रहा है कि इन्हें यात्रा के दौरान शिविर में भी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हुई थी।