रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : जबलपुर, आबकारी नीति में हुए संशोधन के मुद्दे पर शराब ठेकेदारों की याचिका पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने पैरवी की।बता दें कि शराब ठेकेदारों ने आबकारी नीति में हुए संशोधन को हाईकोर्ट के माध्यम से चुनौती दी है। सोमवार 29 जून को मामले की अगली सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई सोमवार तक टाल दी है। सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ शराब ठेकेदारों का पक्ष रखेंगे।