अमित शाह का राहुल गांधी को जवाब : चर्चा करनी है तो आइए संसद में 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाए , ओछी राजनीति करते हैं राहुल


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH :नई दिल्ली, लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर पलटवार किया। शाह ने राहुल के ‘सरेंडर’ मोदी वाले ट्वीट पर कहा, ‘पार्लियामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइए। 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाएं।’ उन्होंने कहा कि कोई चर्चा से नहीं डरता। मगर जब देश के जवान सीमा पर संघर्ष कर रहे हैं। सरकार एक स्टैंड लेकर ठोस कदम उठा रही है। उस वक्त पाकिस्तान और चीन को खुशी हो इस प्रकार के बयान किसी को नहीं देना चाहिए।


21 जून को राहुल ने गलवान झड़प पर ट्वीट किया था कि नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘सरेंडर मोदी’ हैं। हालांकि, सरेंडर शब्द लिखने में स्पेलिंग गलत हो गई थी। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ विवाद और कोरोना पर शाह ने कहा कि मैं साफ करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दोनों वॉर जीतने जा रहा है। गृह मंत्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू में भारत-चीन सीमा विवाद, देश और दिल्ली में कोरोना के हालात पर चर्चा की।


अमित शाह के इंटरव्यू के मुख्य प्वॉइंट :-


कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं


कांग्रेस पार्टी भाजपा पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाती रही है। इस पर शाह ने कहा कि लोकतंत्र शब्द के मायने काफी विस्तृत हैं। अनुशासन और आजादी भी अहमियत रखते हैं। आडवाणी जी, राजनाथ जी, गडकरी जी और फिर राजनाथ जी के बाद मैं पार्टी अध्यक्ष बना। अब नड्डा जी अध्यक्ष हैं। क्या ये सभी एक कही परिवार के हैं? इंदिरा जी के बाद गांधी परिवार के बाहर से कौन अध्यक्ष बना, ये बताएं? वे लोग लोकतंत्र की बात क्या करेंगे? हर साल 25 जून को मैं बयान देता हूं। लोकतंत्र पर हमले के रूप में लोगों को न केवल यह दिन याद रखना चाहिए, बल्कि जागरूकता अभियान भी चलाना चाहिए।


राहुल ओछी राजनीति करते हैं


सरकार भारत विरोधी प्रोपैगेंडा से लड़ने में सक्षम है, लेकिन यह देखकर दुख होता है कि इतनी बड़ी पार्टी का पूर्व अध्यक्ष (राहुल गांधी) ऐसी ओछी राजनीति करता है। सरेंडर मोदी वाले ट्वीट पर कहा कि कि कांग्रेस और राहुल को खुद इस बारे में सोचना चाहिए। उनकी इस बात को पाकिस्तान और चीन में लोग हैशटैग लगाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे थे। कांग्रेस को इसके बारे में सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता के बयान को चीन-पाकिस्तान में बढ़ावा मिलता है, वह भी ऐसे संकट के वक्त में।


सही को गलत देखना कांग्रेसियों का काम


सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। मैं राहुल गांधी को सलाह नहीं दे सकता। यह उनकी पार्टी के नेताओं का काम है। कुछ लोगों की ‘वक्रदृष्टि’ होती है। वे सही को भी गलत देखते हैं। भारत कोरोना से बहुत अच्छे तरीके से लड़ रहा है। हमारे कोरोना आंकड़े दुनिया की तुलना में बेहतर हैं।


सिसोदिया के बयान से डर पैदा हुआ, दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं


दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। इस बारे में देश के 3 सीनियर डॉक्टरों से बात की है। सभी का मानना है कि दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस बयान से डर पैदा हुआ था कि दिल्ली में 31 जुलाई तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.5 लाख के पार पहुंच जाएगी। मैं विश्वास दिलाता हूं ऐसा नहीं होगा।


दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए कुछ फैसले लिए गए। इन पर विवाद भी हुआ। दिल्ली सरकार के साथ हम बेहतर तरीके से कोऑर्डिनेशन कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल हमेशा फैसले लेने में शामिल होते हैं। कुछ राजनीतिक बयान दिए जा सकते हैं, लेकिन फैसलों पर कोई असर नहीं होगा। दिल्ली में रविवार तक कोरोना के 80 हजार से ज्यादा केस हो चुके हैं।


Popular posts
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image