अपनी मर्जी से जिसे चुना पति वो निकला दरिंदा, शराब के नशे में पेट्रोल छिड़कर पत्नी को कर दिया आग के हवाले


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : भिलाई , लॉकडाउन में एक पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। गनीमत रही कि महिला किसी तरह बच गई। जिसके बाद उसने आरोपी पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर उसे जेल भेज दिया । लॉकडाउन में एक पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। गनीमत रही कि महिला किसी तरह बच गई। जिसके बाद उसने आरोपी पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर उसे जेल भेज दिया । आरोपी पति ने शराब के नशे में पत्नी से विवाद किया। उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके शरीर पर पेट्रोल उड़ेल दिया और माचिस की तीली फूंक दी। महिला ने भाग कर अपनी जान बचाई। झुलसी अवस्था में उसे मायके वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।


पुलिस ने किया आरोपी पति को गिरफ्तार 


पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 307 के तहत कार्रवाई की। आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। छावनी टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि घटना 21 मई की रात 10.30 बजे की है। पीडि़त महिला के पिता ने शिकायत में बताया कि 3 वर्ष पहले उसकी बेटी घर से निकल कर अपनी मर्जी से कैम्प-1 भिलाई निवासी सुरेन्द्र सिंग से शादी कर की थी।


पिता ने कराया उपचार 


5 जून को बेटी मायके आई। उस समय महिला के माता पिता काम करने गए थे। पीडि़त महिला का हाथ, गला और सीना झुलस गया था। 15 दिन तक उसने घटना के संबंध में किसी को नहीं बताया। उसके पिता ने उसे अस्पातल में भर्ती कराया तब बेटी ने आपबीती बताई। फिर शिकायत पर अपराध दर्ज हुआ।


पहले मोबाइल तोड़ा, मारपीट की


दुर्ग के ग्राम खुर्सीडीह बाजार चौक के निकट चार जून की शाम मारपीट की घटना हो गई। लड़की से बातचीत करने की शंका जाहिर करते ताकेश्वर यादव ने चोमन साहू (21) की पिटाई कर दी। चोमन ने बताया कि घटना के समय वह बाजार चौक पर खड़ा था। इसी बीच ताकेश्वर उसके हाथों से मोबाइल छिनकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मोबाइल की कीमत मांगने पर मारपीट की।


Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर के सुंदर नगर इलाके में कोरोना की दस्तक, राजधानी में 2 नये मरीज मिले, इस तरह 22 केस सामने आ चुके हैं।
Image
जानिए कैसे काम करता है वैपकेयर - कोरोना मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित हो रहा है वैपकेयर
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर स्मार्ट सिटी की सलाहकार फोरम की बैठक के बाद अब 20 करोड़ के यूथ हब प्लान को जमीन पर उतारने की तैयारियां तेज हुई - आमानाका से वंदना ऑटो तक का इलाका होगा डेवलप, 20 किमी के क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों के लिए बनेगा वेडिंग जोन
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में मचा हाहाकार, सरकार ने IMF से मांगे और पैसे
Image