Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। आज 63 नये कोरोना मरीज मिले हैं। जिनमे से कोरबा से ही 40 नए पॉजिटिव शामिल हैं। वहीं बलौदाबाजार से 2, राजनांदगांव से 2, बलरामपुर से 1, रायपुर से 3, कोरिया से एक और रायगढ़ से 13 नये मरीज अब तक मिले हैं।कोरबा में एक साथ 40 क़ोरोना संक्रमित मिले है। सभी प्रवासी श्रमिक है। CMHO ने इसकी पुष्टि की है। इन मरीजों में कुदूरमाल सेंटर में एक साथ 36, जटगा पाली में 2 और होटल हरी मंगलम में 2 पाजीटिव मिले हैं।बता दें गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक 93 नए मरीजों की पहचान की गई है। जिन 93 नए मरीजों की पहचान की गई है
उसमें जिला महासमुंद व जशपुर से 19-19, बिलासपुर से 17, जांजगीर से 9, रायपुर व राजनांदगांव से 06-06, रायगढ़ से 05, कबीरधाम से 04, बलौदाबाजार व गरियाबंद से 03-03, सूरजपुर से 02 मरीज हैं ।इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कुल 17 कोरोना पीड़ित मरीजों के स्वस्थ होने के पश्चात उन्हें डिस्चार्ज किया गया। जो मरीज ठीक हुए हैं, उनमें मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से 05 (जिला रायगढ़ से 04 एवं जशपुर से 01), मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से 09 (जिला कोरिया से 02, सरगुजा से 02 एवं बलरामपुर से 05), कोविड अस्पताल बिलासपुर से 03 (जिला बिलासपुर) हैं।