रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रमुख सचिव के पद पर आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला की संविदा नियुक्ति को लेकर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने और संजय श्रीवास्तव ने पत्रकारवार्ता में कहा डॉ. आलोक शुक्ला के विरूद्ध नान घोटाले में आपराधिक प्रकऱण में चालान प्रस्तुत किया जा चुका है। बीजेपी ने कहा कि जल्द ही इस मुद्दे को लेकर कोर्ट में राज्य सरकार के फैसले को चुनौती दी जाएगी। भाजपा के इन आरोपों पर पर कांग्रेस ने बड़ा पटलवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी संविदा से नियुक्त अधिकारियों के भरोसे चली। कांग्रेस ने कहा कि इनके शासन काल में दर्जनों नियुक्ति संविदा में हुई। कांग्रेस ने कहा कि शिवराज सिंह और अमन सिंह की संविदा नियुक्ति को छत्तीसगढ़ की जनता नहीं भूली है।