रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजिम छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है। वहीं आज सुबह से प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। इधर राजिम में त्रिवेणी संगम का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। पैरी और सोंढूर नदी का जलस्तर बढ़ने से कुलेश्वर महादेव मंदिर पानी से घिर गया है। बता दें कि नदी का जलस्तर बढ़ने से बीचो-बीच स्थित भोलेनाथ कुलेश्वर महादेव मंदिर का चबूतरा चारों ओर से पानी की धार से घिर गया है।जब-जब अच्छी बारिश होती है तब-तब तीनों नदी लबालब नजर आती हैं। राजिम पुल से देखने में तीनों नदी समुद्र की भांति दिखती है। यहां चार एनिकट बने हुए हैं। चारों एनिकट के ऊपर से उफनती धार बह रही है।