रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : जांजगीर, छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं क्वारंटाइन सेंटर में खुदकुशी और मौत के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैें। वहीं, जांजगीर-चांपा जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर में एक श्रमिक की 2 माह की बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दूध पिलान के बाद बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी थी और शाम तक उसकी मौत हो गई। बता दें कि आज ही बलौदाबाजार जिले के भाठापारा इलाके में एक क्वारंटाइन सेंटर में एक श्रमिक ने खुदकुशी कर ली।बता दें कि प्रदेश में आज मिले 37 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2470 हो गई है। जबकि 1752 स्वस्थ हो चुके हैं और 752 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। वहीं प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला जांजगीर-चांपा जिले के व्यास नगर क्वारंटाइन सेंटर का है, जहां लखनऊ से लौटे प्रवासी श्रमिक और उसके परिवार को क्वारंटाइन किया गया था। मजदूर के साथ उसकी दो माह की बेटी भी थी। आज दोपहर मासूम को दूध पिलाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी और शाम होते-होते उसकी सांसें थम गई। हालांकि अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।