Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :महासमुंद , जिले में कल कोरोना के 05 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी संक्रमित बसना विकासखण्ड के हैं। इनमें 3 पुरुष एवम 2 महिलाएं हैं। ग्राम पिलवापली बसना के 2 पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से एक की उम्र 28 वर्ष है और यह महाराष्ट्र से आया है, वहीं दूसरे व्यक्ति 35 वर्ष का है और यह राँची (झारखंड) से आया है। बसना के ग्राम अखराभाटा के 03 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं,इनमें एक पुरूष जिसकी उम्र 48 वर्ष है और यह झारखंड से आया है, वहीं दोनों महिलाएं उत्तर प्रदेश से आई हैं। इनकी उम्र क्रमशः 20 एवम 22 वर्ष है, इनमें से एक फैजाबाद(यू पी)एवम दूसरी सुल्तानपुर(यू पी)से आई है। ये सभी संक्रमित क्वारेन्टीन सेंटर में हैं और इन्हें कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।