रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : पंजाब, पूरे भारत में 31 जुलाई तक अनलॉक 2 का ऐलान हो चुका है। अनलॉक 2 के लिए केंद्र सरकार ने सोमवार को निर्देश जारी कर दिया है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार देश में स्कूल-कॉलेज और प्रशिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। इसी बीच पंजाब हाईकोर्ट ने स्कूलों की फीस को लेकर बड़ा फैसला दिया है। पंजाब हाईकोर्ट ने कहा है कि कोई भी स्कूल जहां ऑनलाइन पढ़ाई हो रही हो या नहीं हो रही हो, ट्यूशन फीस ले सकते हैं। वहीं, हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि स्कूलों को फीस बढ़ाने से बचना चाहिए, उन्हें मौजूदा फीस में बच्चों को पढ़ाना चाहिए।