Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :फेसबुक और ट्विटर में कंटेट पॉलिसी को लेकर हो रहा बवाल ,पिछले दो महीनों से फेसबुक और ट्विटर पर अपनी-अपनी कंटेंट पॉलिसी को लेकर बवाल हो रहा है। यह बवाल तब शुरू हुआ था जब अमेरिका राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट को ट्विटर ने फैक्ट चेक करके उसे भ्रामक बता दिया, जबकि वही पोस्ट ट्रंप ने फेसबुक पर शेयर किया था लेकिन फेसबुक ने फैक्ट चेक नहीं किया। बाद में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फैक्ट चेक के लिए ट्विटर की आलोचना की।वहीं अब फेसबुक ने कहा है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट सहित सभी नेताओं के ‘समाचार की श्रेणी’ में आने वाले उन सभी पोस्ट पर चेतावनी संकेत लगाएगा जो उसके नियमों के विपरीत होंगे।