Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :राजधानी रायपुर के अभनपुर में तीन सैलून संचालक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। तीनों सेलून संचालकों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से समूचे इलाके में हड़कंप मच गया है।
तीनों पॉजिटिव में से 2 अभनपुर से लगे ग्राम नायकबांधा के और 1 अभनपुर का ही रहने वाला है। तीनों की अभनपुर में अलग-अलग सैलून की दुकानें है। कुछ दिन पूर्व अभनपुर के तमाम सैलून संचालकों का नाक और गले से स्वाब सैंपल लेकर मेकाहारा रायपुर भेजा गया था। सोमवार शाम प्रशासन को मिली रिपोर्ट में तीन सैलून संचालकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है,
आप को बतादें प्रशासन ने सैलून खोलने को लेकर संचालकों को शर्त के हिसाब से सैलून खोलने की अनुमति दी थी,प्रशासन द्वारा सैलून संचालको को गाइडलाइंन दिया था कि जो भी ग्राहक सैलून में आयेंगे उन तमाम लोगों की पूरी जानकारी पता सहित रजिस्टर में रखना अनिवार्य होगा इसी शर्त के अनुसार सैलून खोलने की इजाजत प्रशासन द्वारा दी गई थी, फिलहाल तीनों युवकों को उनके ही घरों में आइसोलेट किया गया है।
मिले तीनो मरीजों को अस्पताल भेजने की तैयारी में स्वास्थ विभाग लगा है,