Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर जिले के नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत 3 और नगर पंचायत अभनपुर अंतर्गत 1 कंटेनमेंट जोन की घोषणा जिला प्रशासन ने की है। संबंधित इलाकों में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान के बाद सभी कंटेनमेंट जोनों के चारों दिशाओं में सीमाएं निर्धारित कर, संबंधित इलाकों को सील कर दिया है। कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश या निकास के लिए केवल 1 द्वार होगा। इलाके की सभी दुकानें, आफिस और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगें। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कंटेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर से पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जाएगा।
केस 1 : राजीव आवास, लालगंगा शॉपिंग मॉल के पीछे में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पूर्व में खाली जगह,पश्चिम में बाउंड्रीवाल,उत्तर में डी ब्लॉक और दक्षिण में सी-ब्लॉक शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें
केस 2 : उत्कल बस्ती,आकाशवाणी के पीछे 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पूर्व में दाएं से सुनील महानंद का मकान और बाएं से लल्ला महानंद का मकान,पश्चिम में दाएं से रोमियो क्षत्रिय का मकान और बाएं भीमसेन का मकान,उत्तर और दक्षिण में बंद इलाका शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें
केस 3 : प्रोफेसर कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में 1 कोरोना मरीज की पहचान के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पूर्व में अन्य निवासियों का मकान,पश्चिम में बंद है,उत्तर में मलसाय तालाब और दक्षिण में गली शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें
केस 4 : नगर पंचायत अभनपुर अंतर्गत ग्राम बड़े उरला थाना अभनपुर क्षेत्र में 1 मरीज की पहचान के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पूर्व में पचेड़ा पहुंच मार्ग स्थित बड़े उरलाना नाला,उत्तर में दर्री तालाब के पास नीलकमल का फार्महाउस, दक्षिण में खुशबु नगर नहर नाली पुलिया और पश्चिम में अटल चौक स्थित बड़े उरला प्रवेश द्वार शामिल है।