राजधानी में 5 और कंटेनमेंट जोन, मेडिकल इमरजेंसी के अलावा बाहर ना निकलने सहित कई बंदिशे लागू


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर , राजधानी में जिला प्रशासन की ओर से 5 और कंटेनमेंट जोन की घोषणा की गई है। अलग-अलग इलाकों में 5 कोरोना रोगियों की पहचान होने के बाद,संबंधित क्षेत्रों के पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशा में सीमाएं तय कर कंटेनमेंट जोन एरिया को सील किया गया है। सभी कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश या निकास के लिए केवल 1 द्वार होगा। इलाके की सभी दुकानें, आफिस और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगें। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कंटेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर से पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जाएगा।


केस 1 : बिजली आफिस के पीछे टाटीबंध थाना आमानाका क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में उत्तर-पश्चिम में एके सिंह का मकान, दक्षिण में आयुष गुप्ता का मकान, पूर्व में लालदेव शर्मा का मकान और पश्चिम में राजेश सेन का मकान शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें    


केस 2 : ढांचा भवन टाटीबंध थाना आमानाका क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में उत्तर-पश्चिम में अरविंद ठाकुर का मकान, उत्तर में मो.नईम अंसारी का मकान और दक्षिण पश्चिम में दीपक श्रीवास्तव का मकान शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें    


केस 3 : बड़ा भवानी नगर थाना सरस्वती नगर क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में उत्तर में बंद,दक्षिण में श्यामराज शरणागत का मकान, पूर्व में सुलभ शौचालय, बंशीलाल का मकान और पश्चिम में बंद इलाका शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें    


केस 4 : आदर्श नगर स्कूल के सामने मठपारा थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के कंटेंटमेंट जोन में पूर्व में रास्ता नहीं है, दक्षिण में आदर्श नगर स्कूल, उत्तर में मठपारा स्कूल (झुमुक लाल महोबिया स्कूल), पश्चिम में परमेश्वरी मंदिर मठपारा शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें    


 


केस 5 : कृष्णा होम कॉलोनी मठपुरैना थाना टिकरापारा क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में पूर्व में अल्फा स्कूल जाने का रास्ता,उत्तर में कॉलोनी नहर रोड का जाने का रास्ता, दक्षिण में शीतला तालाब (रास्ता बंद) और पश्चिम में शिवा रेसीडेंसी, साहू कॉप्लेक्स मठपुरैना शामिल है


Popular posts
कैसे पता करें आयोडीन की कमी है नहीं
Image
धमाके से दहला पंजाब का मोगा जिला, डिलीवरी बॉय के हाथों में ब्लास्ट हुआ बॉक्स
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
वह जमीन जहा अपने आप चलते हैं पत्थर - दुनिया की सबसे चौंकाने वाली जगह!
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image