राजधानी में 5 और कंटेनमेंट जोन की घोषणा, जिला प्रशासन ने सीमाएं तय कर किया सील


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत अलग-अलग इलाकों में 5 कोरोना रोगी की पहचान होने के बाद संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की सीमाएं निर्धारित कर इलाकों को सील कर दिया है। कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश या निकास के लिए केवल 1 द्वार होगा। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, आफिस और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगें। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कंटेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर से पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जाएगा।


 


केस 1 : शिवानंद नगर विनायक गार्डन थाना खमतराई क्षेत्र में एक मरीज की पहचान के बाद घोषित कंटेनमेंट जोन में पूर्व में रंजन पटेल का मकान, पश्चिम में एम लक्ष्मी का मकान,उत्तर में कुणाल बघेल का मकान और दक्षिण में जी. गणेश और तुषार कांति का मकान शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें...   


 


केस 2 : दुलारी नगर विपिन बिहारी सूर वार्ड थाना कोतवाली क्षेत्र में एक मरीज की पहचान के बाद घोषित कंटेनमेंट जोन में पूर्व में मारवाड़ी शमशान घाट का गेट, पश्चिम में सुषमा काले का मकान, उत्तर में शांति कुंज स्कूल और दक्षिण में पीके दुबे का मकान शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें..          


 


केस 3 : देवेंद्र नगर सेक्टर 5 थाना देवेंद्र नगर क्षेत्र में एक मरीज की पहचान के बाद घोषित कंटेनमेंट जोन में पूर्व में जलाराम किराना स्टोर मयंक ड्राई क्लीनर्स के पास, पश्चिम में निमार्णाधीन मकान, मोहन आहूजा के मकान के पास, उत्तर में ओम आटो रियल के पास, विपिन चंद्र कोठारी के मकान के पास और सिमरन निवास के पास, दक्षिण में बंद एरिया शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें..     


 


केस 4 : अश्वनी नगर साहू बाड़ा थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक मरीज की पहचान के बाद पूर्व में रमनलाल भोई का मकान, पश्चिम में रमा गोस्वामी का मकान तक, उत्तर में देवांगन किराना स्टोर्स तक और मरीज के घर के हिस्से विमला बाई के मकान तक शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें..    


 


केस 5 : आमापारा थाना आजाद चौक अंतर्गत एक मरीज की पहचान के बाद घोषित कंटेनमेंट जोन में पूर्व में बंद रास्ता,पश्चिम में आरके पांडे का मकान, उत्तर में आमापारा चौक और दक्षिण में युवती ब्यूटी पार्लर तक शामिल है। आदेश की कॉपी देखने


Popular posts
मध्य प्रदेश के सीधी में भारतीय स्टेट बैंक से 39 लाख रुपये लेकर एटीएम में नोट डालने गई सीएमएस कंपनी की नकदी वैन सोमवार शाम से गायब
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते कहा - दोगला है भारतीय जनता पार्टी के लोग
Image
ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ करेंगे ताज का दीदार
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
कोविड-19 महामारी का अंत अभी काफी दूर है - विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख
Image