Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही हैं. जिमसे रायपुर जिले में भी पिछले दो दिनों से मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी हैं. इसे देखते हुए कलेक्टर रायपुर ने जिले में और 7 नए कन्टेनमेंट जोन घोषित किये हैं. इन क्षेत्रो में कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसे देखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया हैं.
कलेक्टर रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर पालिका निगम रायपुर के सतनामीपारा तेलीबांधा, कृष्णा नगर देवपुरी, थाना टिकरापारा, सन्यासी पारा, डब्ल्यू आर एस, थाना खमतराई, नगर पालिका निगम बिरगांव के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 27, कैलाश नगर, मठपारा, थाना उरला, सुभाष नगर, बिरगांव, थाना खमतराई, नगर पंचायत माना कैम्प अंतर्गत जैनम मानस भवन, थाना माना, बाजार चौक, माना कैम्प, थाना माना को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया हैं.