Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर की राजधानी में आज 4 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है जिसमे हीरापुर से 2, मंगल बाजार गुडयारी से 1 और श्री राम नगर मठपुरैना से एक मरीज शामिल है. जानकारी के मुताबिक हीरापुर निवासी दो कोरोना संक्रमित युवक 22 जून को आंध्राप्रदेश से लौटा है.और वहीं दो अन्य मरीज कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए है. जिसकी पुष्टि रायपुर डीएचओ ने की है.
बता दें कि कल प्रदेश में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई. वहीं 118 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2694 है वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 624 है।