TikTok और Likee जैसे Chinese Apps डिलीट करो और फ्री में ले जाओ काजू /बादाम, गुजरात के आनंद जिले मे


Report manpreet singh 



















Raipur chhattisgarh VISHESH : भारत और चीन के बीच में चल रहे तनाव का असर अब ऐप इंडस्ट्री पर भी दिखाई दे रहा है। दरअसल भारत-चीन तनाव के बीच भारतीयों ने अब चाइनीस एप्स डिलीट करने का सिलसिला शुरू कर दिया है जिसमें टिक टॉक सबसे ऊपर है इसके बाद लाइकी और कई अन्य एप्स भी शामिल है। आपको बता दें कि चाइनीस एप्स डिलीट करने के लिए सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कैंपिन चलाए जा रहे हैं जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके कि यह एप्स हमारे ही खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे हैं ऐसे में अब गुजरात से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें चाइनीज एप्स को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने पर आपको ड्राई फ्रूट्स दिए जा रहे हैं।


जी हां यह कोई मजाक नहीं है बल्कि असलियत है। जब से भारत चीन सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की जान गई है तब से भारतीयों में रोष व्याप्त है जिसके बाद अब भारतीय अपने स्मार्टफोन से सभी चाइनीस एप्स को डिलीट कर रहे हैं। अब तो आलम के की चाइनीज ऐप्स की रेटिंग तेरी से गिरती जा रही है और इन्हें डाउनलोड करने वाले लोगों की संख्या में भी भारी कमी आई है।


दरअसल ड्राई फ्रूट्स बांटने का मामला गुजरात के आनंद जिले के पेटलाद में खरीद बिक्री संघ का है जहां पर चीनी एप्लीकेशन अनइनस्टॉल करने पर ढाई सौ ग्राम ड्राई फ्रूट दिया जा रहा है। इस बात की खबर जैसे जैसे लोगों को लग रही है वैसे-वैसे लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं और इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी युवा दिखा रहे हैं क्योंकि उन्हें एप्स डिलीट करने के बदले ड्राई फ्रूट्स मिल रहे हैं।


आपको बता दें कि सबसे ज्यादा चाइनीस एप्स का इस्तेमाल युवा अपने स्मार्टफोंस में करते हैं और इनमें सबसे ऊपर है टिक टॉक जो एक वीडियो ऑडियो स्विमिंग ऐप है और भारत में यह काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। अंदाजा तो इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म स्टार से भी ज्यादा इस एप्स पर कई सारे यूजर्स के फॉलोअर्स हो जाते हैं। दरअसल टिक तोक पर फॉलोअर्स बनाना काफी आसान होता है और यह काफी तेजी से बढ़ते भी हैं।


चाइनीस ऐप डिलीट करने के लिए यह जो मुहिम चलाई जा रही है देशभर में इस तरह की कई मुहिम जारी हैं। अब इतने सारे लोगों के एक साथ विरोध प्रदर्शन के बाद हेलो, लाइकी, टिक टॉक, बिगो लाइव, पब्जी जबसे एप्स फ्री डाउनलोडिंग मैं 5 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली है जो भारत के लिए काफी अच्छे संकेत हैं।


दरअसल चाइना जो पैसा भारत में इन एप्स से कम आता है उससे उसकी अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और साथ ही अपनी मिलिट्री के लिए वह उच्च तकनीक से लैस हथियार भी खरीद रहा है और भारत यही बात नहीं चाहता है जिसकी वजह से अब लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में चाइनीस एप्स को डिलीट करने का काम कर रहे हैं।


टिक टॉक जैसे ही कई अन्य चाइनीज ऐप्स भी हैं जो भारत में बेहद ही पॉपुलर हैं लेकिन लोग अब इन एप्स के ऑप्शंस ढूंढ रहे हैं जिससे भारत में इन एप्स की कमाई पूरी तरह से बंद हो जाए



















पॉपुलर हैं लेकिन लोग अब इन एप्स के ऑप्शंस ढूंढ रहे हैं जिससे भारत में इन एप्स की कमाई पूरी तरह से बंद हो जाए


Popular posts
जानिए कैसे काम करता है वैपकेयर - कोरोना मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित हो रहा है वैपकेयर
Image
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
Bat Coronavirus पर ICMR का बयान, इंसानों में सीधा नहीं आया होगा वायरस
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image