रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मुंबई , बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बाद चरित्र अभिनेता अनुपम खेर की मां कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। अनुपम खेर ने खुद एक वीडियो शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी दी है। अनुपम ने कहा कि दोस्तों आपको बताना चाहता हूं कि मेरी मां दुलारी कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं। उनमें कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण दिखे हैं। मां दुलारी को कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। अनुपम खेर के भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने खुद की भी कोरोना जांच करा ली है और टेस्ट नेगेटिव आया है। इसके साथ ही उन्होंने बीएमसी को इसकी जानकारी दी है।आपको बता दें कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी। अमिताभ बच्चन के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना की जद में आए हैं।