O बिलासपुर : हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय के पीआरओ प्रशांत गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए
O अब सभी कर्मचारियों का करवाना होगा टेस्ट
O पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, आईजी दीपांशु काबरा, एसपी प्रशांत अग्रवाल को भी होना पड़ेगा क्वारन्टीन
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बिलासपुर , छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच बिलासपुर महाधिवक्ता दफ्तर के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रशांत गुप्ता कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए - जिसके बाद यहां दफ्तर में काम करने वाले बाकी लोगो को भी कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका को देखते हुए AG ऑफिस को कंटोनमेंट जोन घोषित करते हुए उसे सील कर दिया गया है। बता दें कि अभी गुरुवार को ही डीजीपी,आइजी, एसपी व सिविल लाइन थाना प्रभारी AG ऑफिस में मौजूद थे l बिलासपुर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, गौरतलब है कि बिलासपुर में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. महाअधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा नें सीजी 24 न्यूज़ को बताया कि कोरोना पॉजिटिव की खबर पाते ही तत्काल वहां कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को होम क्वारन्टीन कर दिया गया है और पूरे ऑफिस को तत्काल बंद करने की कार्यवाही की गई है | बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट विशेष उल्लेखनीय है कि प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल हाईकोर्ट के एक मामले में निजी तौर पर बयान देने उपस्थित हुए थे जहां पर इन सब का संपर्क एजी ऑफिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रशांत गुप्ता के साथ हुआ था पीआरओ प्रशांत गुप्ता के करोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद एजी ऑफिस को कंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी एकत्र करने मैं पुलिस अमला लग गया है यहां विशेष उल्लेखनीय है कि जब प्रदेश के पुलिस डीजीपी डीएम अवस्थी, आई जी दीपांशु काबरा, एसपी प्रशांत अग्रवाल हाई कोर्ट में पेशी पर गए थे इस दौरान थे हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है की उनके ऑफिस के पीआरओ करो ना पॉजिटिव पाए गए हैं तब डीजीपी आईजी और एसपी को भी क्वारंटाइन में जाना चाहिए अब देखने वाली बात यह है कि प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी बिलासपुर संभाग के आईजी दीपांशु काबरा जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल अपने आपको क्वॉरेंटाइन करते हैं कि नहीं