Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में बुधवार को 65 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। विगत रात्रि 11 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। बुधवार को रायपुर जिले से 13, जगदलपुर से 12, नारायणपुर 10, राजनंदगांव से 8, दुर्ग से 5, दंतेवाड़ा 4, कोरबा से 3, बेमेतरा-सरगुजा व कोरिया से 2-2, बालोद-गरियाबंद-सुकमा-कांकेर से 1-1 मरीज की पहचान हुई है। इसी तरह मंगलवार रात नारायणपुर जिले से 7 और सरगुजा से 4 मरीज मिले थे। राहत की बात है बुधवार को 107 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 642 हो गई है