छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशों की आर के सारदा ग्रुप के विद्या भवनस द्वारा खुले आम उड़ाई गयी धज्जियां, स्कूल द्वारा पालकों पर लॉकडाउन अवधि में ऑनलाइन क्लास्सेस के माध्यम से फीस के लिए दबाव बनाया गया , अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन



 



रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशों  की धज्जियां उड़ाने में विद्या भवनस आर के सारदा ग्रुप ने कोई कसर नहीं छोड़ी ,स्कूल द्वारा पालकों पर लॉकडाउन अवधि में ऑनलाइन क्लास के माध्यम से लगातार फीस के लिए  दबाव बनाया जा रहा है , इसी कड़ी में आज अभिभावकों ने  जिला शिक्षा अधिकारी को  ज्ञापन सौपा l भारतीय विद्या भवनस आर के सारदा ग्रुप द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश की अवमानना का मामले सामने आया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान बच्चों के अभिभावकों से फीस को लेकर दबाव बनाने और ऑनलाइन शिक्षा के एवज में शुल्क लेने के विरोध में पालकों ने मोर्चा खोल दिया है। बच्चों के अभिभावकों ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर स्कूल प्रबंधन पर उचित कार्यवाही की मांग की है, उक्त विषय में ,कई पालको का छत्तीसगढ़ विशेष के संपादक मनप्रीत सिंह के पास भी फ़ोन आया , इस पर हमारे  द्वारा स्कूल में फ़ोन लगा कर वहां के प्रशासनिक अधिकारी श्री राम से बात की गयी , पर इस पर उन्होंने बताया की ऐसा कुछ नहीं है ,यह सिर्फ और सिर्फ पालकों  का ब्रम्ह है ,हमारी सस्था ने किसी भी पालक को फीस हेतु नहीं कहा है , पालकों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि भारतीय विद्या भवनस आर के सारदा ग्रुप द्वारा बच्चों को प्रताड़ित करना आरम्भ कर दिया गया है, वो भी इसलिए कि पालकों ने लॉकडाउन अवधि (अप्रैल से जून 2020 ) का फीस जमा नहीं किया है।  जबकि इस सन्दर्भ में लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ और जिला शिक्षा अधिकारी ने साफ़ निर्देश दिया है कि लॉकडाउन अवधि के बीच पालकों पर फीस को लेकर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाये।


छत्तीसगढ़ विशेष इस विषय पर बताना चाहेगा की  पूर्व में , DEO ने कहा था की -‘न फीस वसूली के मैसेज़ भेजें, न ऑनलाइन क्लास लें’,


 


 छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूलों के द्वारा फीस वसूलने और ऑनलाइन क्लास शुरू करने का को लेकर लगातार मामला गरमाता जा रहा था। इस मामले में रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने एक बड़ा फैसला लिया था  दरअसल छत्तीसगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा लॉकडाउन के दौरान फीस वसूलने और ऑनलाइन क्लास शुरू करने को लेकर लगातार आवाज़ मुखर की थी। जिसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को दी थी, जिसके बाद इस पूरे मामले में रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर ने बड़ा फैसला लिया गया था रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर ने रायपुर जिले के सभी प्राइमरी, मीडिल और हायर सेकेंडरी के साथ हाई स्कूलों के प्राचार्य और प्रबंधन को आदेश जारी किया है, जिसमें यह कहा गया है कि सभी स्कूल लॉकडाउन की अवधि में स्कूल फीस वसूली स्थगित रखें। जिससे कि पलकों और बच्चों को परेशानी ना हो।छत्तीसगढ़ विशेष फिर  याद दिलाना चाहेगा जिला शिक्षा अधिकारी के इस ज्ञापन को --- "DEO ने तुरंत जारी किया था आदेश-‘न मैसेज़ भेजें, न मीटिंग करायेँ’"


आपको बता दें कि अभी कुछ देर पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया था , जिसके मुताबिक आदेश दिया गया है कि लॉक डाउन की अवधि में किसी भी पालक को लिखित रूप से या मोबाइल के माध्यम से स्कूल फीस वसूली हेतु संदेश नहीं भेजा जाएगा। साथ ही निजी स्कूलों में किसी प्रकार की सामूहिक रूप से पलकों की बैठक नहीं कराई जाए, ऐसा आदेश भी डीईओ ने दिया था 


 


Popular posts
रायपुर के सुंदर नगर इलाके में कोरोना की दस्तक, राजधानी में 2 नये मरीज मिले, इस तरह 22 केस सामने आ चुके हैं।
Image
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने बेटी को दी नसीहत, कहा- लीव इन में रहो.... शादी करना बेवकूफी!
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
रायपुर स्मार्ट सिटी की सलाहकार फोरम की बैठक के बाद अब 20 करोड़ के यूथ हब प्लान को जमीन पर उतारने की तैयारियां तेज हुई - आमानाका से वंदना ऑटो तक का इलाका होगा डेवलप, 20 किमी के क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों के लिए बनेगा वेडिंग जोन
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
ह्रदय परिवर्तन एक सच्ची गाथा -- महेश राजा
Image