रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रिपोर्ट त्तीसगढ़ विशेष : अंबिकापुर में 3 हथनियों की मौत के बाद बिसरा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक हैवी मैटल होने के कारण हथनियों की मौत हुई थी। हथनियों ने फसल में छिड़के गए कीटनाशक खा लिए या किसी ने कीटनाशक खिलाया इस पर संशय बरकरार है। बता दें बलरामपुर और सूरजपुर जिले में एक के बाद एक 3 हथनियों की मौत हो गई थी।कीटनाशक के हैवी डोज से मौत की आशंका जताई जा रही है। इंडियन वेटनरी रिसर्च की जांच में ये खुलासा किया गया है। अब वन विभाग इसकी जांच में जुट गया है।