महिला कांस्टेबल ने साथ क्वारेंटीन होने BF को बनाया नकली पति, तभी आ पहुंची असली पत्नी फिर जो हुआ...


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : नागपुर, महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कुछ लोग इसे पढ़कर शायद अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल यहां एक महिला कॉन्स्टेबल को कोरोना के संदेह में क्वारंटीन किया गया था. महिला ने कहा कि उसके ‘पति’ को भी साथ में क्वारंटीन किया जाए. ऐसा कर दिया गया. बाद में पता चला कि महिला की शादी नहीं हुई है. वो शख्स महिला का बॉयफ्रेंड था.


एनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक, हाल ही में पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद महिला को क्वारंटीन किया गया. एक अधिकारी का कहना है, ”उसने बताया कि पोस्टल विभाग में काम करने वाले उसके पति को भी उसके साथ क्वारंटीन किया जाए. दोनों को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) में साथ में क्वारंटीन किया गया था.”


शख्स की पत्नी ने शिकायत की


रिपोर्ट के मुताबिक, क्वारंटीन किया गया शख्स पहले से शादीशुदा है. उसकी पत्नी को क्वारंटीन के बारे में नहीं पता था. तीन दिन से वो पति के घर न आने से परेशान थी. पत्नी को इस बारे में पता चला तो क्वारंटीन सेंटर गई लेकिन उसे गार्ड ने बाहर ही रोक दिया.


पत्नी ने बजाज नगर पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, महिला कॉन्सटेबल और शख्स पिछले साथ अक्टूबर में एक सरकारी प्रोजेक्ट के दौरान मिले थे और दोनों रिलेशनशिप में आ गए. डीसीपी जोन II विवेक मसल मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने अपडेट दिया कि शख्स को दूसरे क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट किया गया है