Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार हरेली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के देशी अंदाज के लोग सोशल मीडिया में कायल हो गए हैं। उनकी अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। खासकर देशी परिधान में बैलगाड़ी में सवार तस्वीर की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि पारंपराओं को जीवित रखने के लिए एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी कोशिश काफी कारगार सिद्ध हो रही है। एक दूसरी तस्वीर में मुख्यमंत्री हरेली पर चढ़े जाने वाले गेड़ी की सवारी करते नजर आ रहे हैं। वहीं मंत्रियों के साथ लट्टू खेलकर उन्होंने बचपन की यादें ताजा की। एक तस्वीर में सीएम अपनी बेटी और नाती के साथ रहचुली झूले का आनंद लेते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों पर लाइक और कमेंट करने वालों की संख्या हजारों में पहुंच गई है। देखिए हरेली में सीएम के देशी अंदाज की चुनिंदा तस्वीरें पत्रिका के साथ