नए उद्योग-व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 25 जुलाई तक करें आवेदन


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : जिला व्यापार एवं उद्योग द्वारा जिले के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत विभिन्न उद्यम प्रारंभ करने के लिए ऋण उपलब्ध कराने के लिए 25 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक हितग्राही को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वित्तीय संस्थाओं द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। पीएमईजीपी योजना के तहत् विनिर्माण व उद्योग के लिए हितग्राही को 25 लाख एवं सेवा इकाई के लिए 10 लाख तक ऋण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत आवेदन करने केे लिए इच्छुक हितग्राही www.kviconline.gov.in पर 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत विनिर्माण उद्यम के लिए 25 लाख, सेवा उद्यम के लिए 10 लाख एवं अन्य व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए 2 लाख रूपए तक ऋण वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।


मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वित्तीय ऋण प्राप्त करने के लिए इच्छुक हितग्राही का 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं आवेदक अपना आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग महाप्रबंधक जिला जशपुर के कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्वयं अथवा डाक के माध्यम से 25 जुलाई तक जमा कर सकते हैं।प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्यम प्रारंभ करने वाले इच्छुक हितग्राही को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। समान्य वर्ग के आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष एवं अन्य वर्गों के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उक्त योजनाओं के लिए आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आय, जाति, निवास, स्थल का किरायानामा अथवा स्वामित्व का दस्तावेज, ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय का अनापत्ति प्रमाण एवं जनसंख्या प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। इच्छुक हितग्राही आवश्यक दस्तावेजों की दो प्रतियों के साथ 25 जुलाई 2020 तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जषपुर में आवेदन जमा कर सकते हैं।


Popular posts
रायपुर नगर निगम में आज बड़ी संख्या में लिपिक वर्ग के कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया देखे सूची
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image