रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :डोंगरगढ़, निर्माणाधीन तीसरी रेल लाइन के काम को ग्रामीणों ने बंद करा दिया है। राजनांदगांव से डोंगरगढ़ होते बोरतालाब तक जाती रेल लाइन बिछाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक तीसरी नई रेल लाइन बिछाने में कई ग्रामीणों के खेतभी जद में आ रहे हैं। हालांकि रेल्वे द्वारा अधिग्रहण की कार्रवाई की गई है, बावजूद इसके ग्रामीण अपना खेत देने के लिए राजी नहीं हैं। मौके पर तहसीलदार, आरआई, पटवारी, रेल्वे के अधिकारी मौजूद हैं। प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।