रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में 19 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। वहीं सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराई है।
दरसअल यह घटना पंजाब प्रांत के शेखूपुरा जिले जिले की है, जहां एक बस में लभगभ 30 लोग सवार होकर तीर्थ यात्रा के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बस ट्रेन से टकरा गई। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। अभी विस्तृत जानकारी आना बाकी है।