रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : पीपीई किट, मास्क और खाने के पैकेट से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। कूड़ा बीनने वाले इससे प्रभावित हो सकते हैं। विमान कंपनी और होटल प्रबंधकों पर इस मेडिकल वेस्ट को फेंकने की आशंका जताई जा रही है। राजधानी रायपुर में बड़ी लापरवाही सामने आई है। देवपुरी इलाके के कूड़े में बड़ी संख्या में पीपीई किट,फेस शील्ड और हैंड ग्लब्स फेंके गए हैं। कोरोना वायरस से बचाव के इस्तेमाल में पीपीई कीट और फेश शील्ड किया जाता है। पीपीई किट में एक निजी विमान कंपनी के स्टीकर लगे मिले हैं। पीपीई किट और मेडिकल वेस्ट के निष्पादन को लेकर ये बड़ी लापरवाही सामने आई है जो लोगों पर भारी पड़ सकती है।