Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : अब कोरोना के मरीजों के साथ नॉन-कोविड मरीजों के उपचार में मेकाहारा का भार कम करने के लिए गायत्री हॉस्पिटल और इएसआईसी हॉस्पिटल में सशुल्क उपचार होगा।गौरतलब है कि मेकाहारा में काम का भार कम करने की कोशिश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी है। अब भनपुरी स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के नवनिर्मित अस्पताल में भी कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस अस्पताल के संचालन के लिए निजी क्षेत्र के अस्पतालों से खुली निविदा आमंत्रित की गई थी। निविदा में सबसे कम दर का प्रस्ताव देने वाले गायत्री अस्पताल को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। मेकाहारा में अभी कोविड-19 के इलाज के साथ ही आईसीयू, आपरेशन थिएटर, कैंसर व हृदय रोग से संबंधित बीमारियों के उपचार और आपातकालीन सेवाएं संचालित की जा रही हैं। ये सेवाएं बाधित न हो और लोगों को लगातार नॉन-कोविड बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलती रहे। इसके लिए ईएसआईसी हॉस्पिटल को भी कोविड-19 के इलाज के लिए तैयार किया गया है। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत शासन द्वारा 1458 रुपए की दर निर्धारित कर निजी क्षेत्र के अस्पतालों को भी कोविड-19 के उपचार के लिए इम्पैनलमेंट के लिए आमंत्रित किया था।