राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल --- प्रदेश के अन्य जिलों की तरह गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का भी बेहतर विकास होगा, social distancing को ध्यान मे रखते हुए जन चाय चैपाल का आयोजन हुआ जिसमें  सुनी गई ग्राम वासियों की परेशानियां 

 0  गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में जो वादा किया वह पूरा हो रहा है - जयसिंह अग्रवाल


O social distancing के माध्यम से हुआ जन चाय चैपाल जिसमें  सुनी गई ग्राम वासियों की परेशानियां 



Report manpreet singh 


RAIPUR chhattisgarh VISHESH : गौरेला-पेण्ड्र-मरवाही जिला के ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं 10 जुलाई से आयोजित किए जा रहे जन चाय चैपाल के माध्यम से ग्राम वासियों की राशन कार्ड, पेंशन, वन अधिकार पट्टा, जमीनों से संबंधित नामांकन, सीमांकन, फौती आदि से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर रहे हैं और उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र ही करवाया जाएगा। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ने अपने दो दिवसीय प्रवास पर विभिन्न चाय चैपाल कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए लोगों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदन प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित भी किया।



इसी कड़ी में दो दिवसीय प्रवास की समाप्ति पर रायपुर रवाना होने से पूर्व राजस्व मंत्री ने कलेक्टर परिसर में जिले के अधिकारियों के लिए आयोजित एक संक्षिप्त बैठक को सम्बोधित करते हुए निर्देश दिया कि ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। पहले दिन यानी 10 जुलाई को प्राप्त हुए आवेदनों पर जिला प्रशासन अमला पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है और इसी तारतम्य में प्रभारी मंत्री के हांथों 10 हितग्राहियों को टोकन स्वरूप राशन कार्ड और 22 हितग्राहियों वन अधिकार पट्टा वितरित किए गए। राजस्व मंत्री ने अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए त्वरित कार्य निष्पादन के लिए उनकी प्रशंसा किया और कहा कि नियत समय के भीतर समस्याओं का निदान किया जाना जरूरी है।



इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी एस.के मिश्रा ने प्रभारी मंत्री को जानकारी दिया कि अभी तक 472 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं और कुछ पुराने राशन कार्ड ऐसे भी थे जिनमें परिवार के छूटे हुए सदस्यों के नाम जोड़ने के निवेदन प्राप्त हुआ था। पुराने राशन कार्ड में 320 सदस्यों के नाम भी जोड़े गए हैं। जिला खाद्य अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जैसे जैसे राशन कार्ड बनते जा रहे हैं पंचायतों के माध्यम से उनका वितरण भी आरंभ कर दिया गया । इसी प्रकार से वनांचल में लम्बे समय से निवासरत आदिवासी ग्रामीण जनों को वन अधिकार पट्टा प्रदान किए जाने के भी आवेदन चाय चैपाल के माध्यम से मिल रहे हैं। जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि अभी तक 22 वन अधिकार पट्टे तैयार किए गए जिनका वितरण प्रभारी मंत्री के कर कमलों से किया गया है और आगे प्राप्त हुए आवेदन पर कार्य हो रहा है।



जिला के प्रभारी मंत्री को इस बात की तसल्ली हुई कि क्षेत्रवासियों से उन्होंने जो वादा किया था वह पूरा हो रहा है।आज चाय चौपाल कार्यक्रम में प्रदेश के पीएचई मंत्री रूद्र गुरु भी पेंड्रा पहुंचे. उन्होंने अजीत जोगी के गांव जोगीसार और बेलपत्त के दौरा करने पहुंचे हैं। मंत्री रुद्र गुरु ने अपने वकतव्य में कहा कि प्रत्येक घरो में (बी पी एल एवं ए पी एल) नल कनेक्शन लगवाने की जिम्मेदारी मेरी है। वर्तमान समय में खेतों में रोपाई का कार्य प्रगति पर है अतएव किसान वर्ग दोपहर लगभग 2 बजे तक खेतों में व्यस्त रहता है। इन बातों को ध्यान में रखकर चाय चैपाल का आयोजन दोपहर 2 बजे के बाद से आयोजित किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणजन अपनी भागीदारी निभा सकें।



Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image