रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : इम्फाल, मणिपुर में सेना की 4 असम राइफल्स की एक टीम पर घात लगाकर हमला किया गया है। इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए हैं और 4 की हालत गंभीर है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार म्यांमार की सीमा से लगे चंदेल में स्थानीय समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में 4 असम राइफल्स यूनिट के तीन कर्मी शहीद हो गए और चार लोग घायल हुए हैं।आतंकवादियों ने पहले एक IED विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर गोलीबारी की। इम्फाल से 100 किमी दूर हमले वाले क्षेत्र में इंफोर्समेंट भेजी गई है। जानकारी के मुताबिक घायल सैनिकों को इम्फाल पश्चिम जिला स्थित मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले कल असम में सेना ने बड़ी मात्रा में बुशनी, लेउपोल्ड और मार्कोल सहित विदेशी मूल के अवैध एयर राइफल स्कोप जब्त किए हैं। कल चम्पई जिले के जोखावथर से 50 लाख रु भी बरामद किए गए हैं।