- जिला रायपुर से 251, राजनांदगांव से 135, दुर्ग से 128, बिलासपुर से 99 और महासमुन्द से 25 संक्रमितों की पुष्टि
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर ,प्रदेश में आज विभिन्न जिलों से 1103 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। वहीं 686 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने रात 8.45 बजे के अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि आज पाए गए 1103 कोरोना संक्रमित मरीजों में से जिला रायपुर से 251, राजनांदगांव से 135, दुर्ग से 128, जांजगीर-चांपा से 100, बिलासपुर से 99, रायगढ़ से 75, बस्तर से 51, धमतरी से 31, बलौदाबाजार से 30, बालोद से 26, महासमुन्द से 25, नारायणपुर से 24, सुकमा से 20, मुंगेली से 19, सरगुजा से 19, दंतेवाड़ा से 12, जशपुर से 11, बलरामपुर से 10, बीजापुर से 10, कोण्डागांव से 8, कबीरधाम से 7, सूरजपुर से 4, कांकेर से 4, बेमेतरा से 3 और कोरबा से एक मरीज शामिल है। .
आज पाए गए सभी मरीजों की अस्पतालों में भर्ती प्रक्रिया जारी है।
प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 929 है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न बीमारियों से पीडि़त 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 277 हो गई है।