बालाघाट, लाखों की मैगनीज़ की हुई चोरी, 300 बोरी अवैध मैगनीज जब्त पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : बालाघाट, लाखों की मैगनीज़ की हुई चोरी, 300 बोरी अवैध मैगनीज जब्त पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही, मैगनीज और इंडिया लिमिटेड तिरोड़ी के नाम से स्वीकृत की l जिले के तिरोड़ी तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पौनिया में 300 बोरी मैगनीज जब्त किया गया है। ग्राम पौनिया में तहसीलदार और तिरोड़ी पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही की और जंगल में अवैध तरीके से खुदाई करने वालों पर लगाम कसा है। उक्त जब्त मैगनीज़ का पंचनामा तैयार कर तिरोडी मॉयल के सुपुर्द किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह से मैगनीज की चोरी हो रही थी वो जगह तिरोड़ी खदान के लिए स्वीकृत की गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये जंगल में अवैध रुप से बोरियो में भर कर रखा गया लगभग 300 बोरी मैगनीज जब्त किया है।


बताया गया है जिस जगह से मैगनीज का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। उस स्थान को मैगनीज और इंडिया लिमिटेड तिरोड़ी के नाम से स्वीकृत किया गया था, जहां से अब तक लाखों रूपए का मैगनीज चोरी हो चुका है। इन दिनों तिरोड़ी क्षेत्र के पौनिया और इसके आसपास के जंगलों में बड़े पैमाने पर चोरी छिपे माफियाओं के द्वारा मैगनीज का अवैध उत्खनन कर अन्य राज्यों में भेजा जाता है। यह क्षेत्र मैगनीज माफियाओं का गढ़ बनता चला जा रहा है। इससे पहले भी प्रशासनिक अमले के द्वारा यहां से बड़े पैमाने पर मैगनीज को जब्त करने की कार्यवाही की जा चुकी है। रविवार को ग्रामीणों के द्वारा तहसीलदार को बड़ै पैमाने पर मैगनीज का उत्खनन करने की सूचना दी गई थी। सूचना के आधार पर तहसीलदार और पुलिस विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये अवैध मैगनीज को जप्त कर मैगनीज को मॉयल के सुपुर्द कर दिया गया है।


 


Popular posts
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी कोरोना पॉजिटिव
Image
अमेरिका ने WHO की फंडिंग रोकी.. चीन परस्ती और जानकारी छुपाने का आरोप..UN महासचिव बोले- यह करने का ठीक समय नहीं
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
महिला कांस्टेबल ने साथ क्वारेंटीन होने BF को बनाया नकली पति, तभी आ पहुंची असली पत्नी फिर जो हुआ...
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image