Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : दरअसल, माना जा रहा था कि ये सूची 15 अगस्त के आसपास आ सकती है । पर टलते टलते अब 22 अगस्त हो चुका है । कल रविवार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन होने से, शायद सम्भव ना हो । फ़िर 24 अगस्त से 5 दिनी विधानसभा सत्र 29 अगस्त तक रहेगा जिसमें सभी नेता व्यस्त हो जायेंगे ।1 सितंबर से पितर पक्ष शुरू हो जायेगा, जिसके बाद 15 दिनों तक कोई शुभ कार्य नहीं हो पायेंगे । इन बातों पर गहराई से सोचा जाये तो 28 अगस्त से 1 सितंबर तक यदि सूची जारी नहीं होती है तो फ़िर एक माह के लिय बात टल जाएगी ।और यदि इस बीच मरवाही उप चुनाव भी घोषित हो जाते हैं तो हो सकता है कि फिर, उपचुनाव के बाद ही घोषित हो सकती है सूची । डेढ़ साल से अधिक बीत चुका है समय … सब्र का बांध टूटता जा रहा है ।
ज्ञात हो कि लगभग एक माह पहले ही कुछ निगम मण्डल में छत्तीसगढ़ सरकार ने नियुक्तियां की हैं और जल्द ही दूसरी सूची निकालने की बात कही गई । इस बीच कोशिश भी हुई । प्रदेश प्रभारी पुनिया ने छत्तीसगढ़ का दौरा कर दूसरी सूची पर मंथन भी किया । किंतु नेताओं में सहमति नहीं बन पाने के कारण बात फिर टल गई ।अब देखा जाये कि मामला और कितने दिन टलेगा ।