Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : हाथरस, जनपद हाथरस में पत्नी को मायके से बुलाने के लिए एक शख्स में अपनी भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामला जिले के हाथ रख जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव दरियापुर का है जहां 10 दिन पहले गांव की खेतों में एक बच्ची का शव मिला था। गांव दरियापुर के रहने वाले रामकिशन की साथ वर्षीय पुत्री हिना। 24 तारीख को दोपहर से अपने घर से गायब थी। काफी देर तक उसकी घर ना पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गए और उन्होंने गांव में उसकी खोजबीन की। 24 की देर शाम ग्रामीणों को हिना का शव गांव के बहार खेत में मिला। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई थी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बच्ची की हत्या का खुलासा किया गया। जिसमें पता चला कि हिना की हत्या करने वाला और कोई नहीं उसका चाचा ज्ञान सिंह है। इसने अपनी पत्नी को मायके से बुलाने और पड़ौसियों से अपनी पुरानी रंजिश को निकालने के लिए भतीजी की हत्या थी। भतीजी की मौत की खबर सुन चाची (ज्ञान सिंह की पत्नी) रह न सकी और ज्ञान सिंह घर के आ गई। ज्ञान सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके गांव मिर्जापुर 28 जून को अपनी रिश्तेदारी में शादी में गई थी। वह भी उस शादी में गया था जहां ससुराल के लोगों से उसका झगड़ा व मारपीट हो गई। जिसके संबंध में ज्ञान सिंह ने डायल 112 पर लूट की झूठी सूचना दे दी थी तो हाथऱस जंक्शन पुलिस द्वारा ज्ञान सिंह व उसके ससुर रामेसुर निवासी मिर्जापुर गिरफ्तार कर लिया गया और फिर उनका 151 में चालान किया गया। तभी से ज्ञान सिंह का ससुरालीजनों से मनमुटाव चल रहा था, जिसके बाद से ही उसकी पत्नी भी उसके साथ नहीं आई। ज्ञान सिंह ने ससुराल से कई बार पत्नी को बुलाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं आई। 23 जुलाई को ज्ञान सिंह की बहन की सास की मौत हो गई। इस बात की सूूचना पर भी उसकी पत्नी नहीं आई, पत्नी ने कह दिया कि तुम्हारे घर में तो कोई नहीं मरा है। 24 जुलाई की दोपहर को शातिर ने अपनी भतीजी को दुकान से कुछ लेने के लिए पैसे दिए। उसके बाद किसी बहाने खेत में ले जाकर बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। (एजेंसी